Thursday, August 23, 2012

छुट्टी लेना एक कला नहीं, ललित कला है...

बोल देंगे कि तबीयत खराब हो गई है।
लेकिन, ये तो पिछले हफ्ते एक दिन के लिए बोला था।
तीन दिन के लिए तो बोलना पड़ेगा कि बाहर जाना है, बहन की तबीयत खराब है।
हाँ ये सही है।
ज्यादा दिन की छुट्टी चाहिए। घर जाना है तो माँ या पापा की तबीयत बिगाड़ना पड़ जाएगी...
इस तरह के बहाने बनाने और झूठ बोलने में धीरे-धीरे दुख का अहसास कम हो गया है। अब खुद को या घरवालों को बीमार करने में बुरा नहीं लगता है। मन को बहला लेते है कि अरे, ऐसा बोलकर हम उन पर आई बला को और ऑफिस पर हम पर चढ़नेवाले बॉस को हटा रहे है। असल में तो छुट्टी मिलने में कोई दिक्कत आती ही नहीं है। ऑफिसों में न तो स्टाफ की कमी है और न ही छुट्टियों की। बस बॉस को छुट्टी के लिए मनाना सबसे मुश्किल काम है। एक ऐसा काम है जिसे करने में पसीने छूट जाते है। घूमने जाने के लिए, या परिवार के साथ एक दिन या कोई त्यौहार मनाने के लिए आपको छुट्टी नहीं मिल सकती है। ये कुछ ऐसे काम है जो सीनियर के मुताबिक़  गैरज़रूरी है। खासकर जूनियर के लिए ये सब करना उन्हें ग़लत लगता है। अरे, अभी तो उम्र है काम करने की। अरे, हम जब आपकी उम्र के थे तो दिन-रात ऑफिस में रहते थे और काम करते थे। अब जाकर हम थोड़ी बहुत छुट्टी लेते है। समझ नहीं आता है कि क्यों हमारी उम्र घूमने या आराम करने की नहीं है। क्यों हम काम के बीच आराम के लिए एक ब्रेक नहीं ले सकते हैं। ऐसे में झूठ बोलकर छुट्टी लेना ही एकमात्र तरीका बन चुका है। कभी खुद को, तो कभी घरवालों को बिना किसी बीमारी के, बिना किसी परेशानी के परेशान और बीमार करते रहना पड़ता है। कई ऐसे सर्वे छपते है जिसमें ये सामने आता है कि भारतीय सबसे ज्यादा झूठ बोलकर छुट्टी लेते है। लेकिन, कोई ये नहीं लिखता है कि आखिर ये झूठ बोले क्यों जाते है। और, उससे भी बड़ी बात ये कि कैसे झूठ बोलने पर आराम से छुट्टी मिल जाती है। जिस ऑफिस में आपके घूमने जाने पर परेशानियों का पहाड़ टूटनेवाला था, वो आपकी माँ की बीमारी के नाम पर ली गई छुट्टी में आराम से काम कर रहा है। दरअसल छुट्टी लेना एक कला है जिसमें भारतीय पांरगत है। लेकिन, समझ नहीं आता कि क्या सीनियर कभी जूनियर नहीं था...  

No comments: