
मेरे
मोहल्ले में हर साल सर्दियों में एक लड़का मूंगफली बेचता है। पूरी ठंड वो शाम को
मूंगफली का ठेला लगाता है। एक दिन मैंने जब उससे पूछा कि गर्मियों में क्या करते
हो, तो उसने बताया कि शिकंजी को ठेला लगाता है। एक मौसम, एक मोहल्ला, एक ठेला।
अगला मौसम, अगला ठेला, अगला मोहल्ला। अचानक मुझे वो रणछौड़-सा लगने लगा। हर मौसम
वो एक रण छोड़ता है और दूसरे में युद्ध लड़ता है। अपने व्यवसाय को वो अपनी मर्ज़ी
और पसंद से नहीं बदलता। रोज़ी-रोटी के दबाव में उसे ऐसा करना होता है। अपनी पसंद
का कुछ काम करने के दम पर वो इन ठेलों को बंद भी नहीं कर पाता है। क्योंकि पसंदीदा
काम से पैसा भी मिल जाएगा ये निश्चित नहीं। ऐसे में देखा जाए तो वो रणछौड़ नहीं भी
है।
मेरे मन में अचानक ही चेतन भगत से बात करने का
ख्याल आया। मैंने सोचा कि क्या चेतन ने कभी ऐसे युवा को देखा हैं। क्या कभी उनके
बारे में लिखने की बात सोची है। या खुद वो बहुत काबिल है और केवल काबिलों के बारे
में बात करते हैं....
No comments:
Post a Comment